When Policeman's Child Cute request to stay longer with him, Viral Video . A child's extremely emotional video on social media is becoming viral. In this video, a small innocent child tries to stop his policeman from going to the office. During this time, the father tries to explain to his child, but bilak-bilts weeping innocently with his father's feet. Her best efforts are to stop her father, though the father does not want to listen to her and do not want to say I will come soon, son.
यकीन मानिए आपको रूला देगा पापा के पैरों पर लिपटकर रो रहे मासूम का ये वीडियो | सोशल मीडिया पर एक बच्चे का बेहद भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक छोटा सा मासूम बच्चा अपने पुलिसकर्मी पिता को ऑफिस जाने से रोकने की कोशिश करता है। इस दौरान पिता अपने बच्चे को समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन मासूम अपने पिता के पैर से लिपटकर बिलख-बिलख रोता है। उसकी ये पूरी कोशिश रहती है कि अपने पिता को रोक ले, हालांकि पिता न चाहते हुए उसकी बात नहीं मान पाते हैं और कहते हैं- जल्दी आ जाऊंगा, बेटा।
#FatherSonVideo #PolicemanSonVideo #PolicemanVideo #PolicemanSonCrying